भिवानी 5 जनवरी।

कृषि कानूनों के खिलाफ 13 माह तक चलने वाले किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पहली बार पंजाब जा रहे थे लेकिन किसानों के के जबरदस्त विरोध के कारण उन्हें बिना रैली किये ही वापिस लौटना पड़ा।यह बात आप हरियाणा मध्य जोन के सन्गठन मंत्री पवन हिंदुस्तानी ने अपने एक बयान में कही।आप वरिष्ठ नेता पवन हिंदुस्तानी ने कहा कि मोदी की रैली रद्द होने की असली वजह किसानों और पंजाब के लोगों का भीषण विरोध है, जिन्होंने मोदी को अस्वीकार कर दिया है। इसकी वजह से मोदी जी को अपना कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा।

मोदी की रैली में भी बहुत कम लोग मौजूद थे। इनमें से ज्यादातर को तो जबरदस्ती रैली में भेजा गया था।आप मीडिया प्रभारी राजा चाँगिया ने कहा कि पंजाबियों के निगेटिव रिस्पॉन्स की वजह से ही मोदी जी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है।उन्होंने कहा कि अब बीजेपी कभी खराब मौसम का तो कभी मोदी जी की सुरक्षा का बहाना लगा रही है।लेकिन सच्चाई यही है कि किसानों के विरोध के चलते मोदी जी को अपनी रैली को रद्द करना पड़ा।