कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के हितों के सदैव संकल्पबद्ध : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 4 जनवरी :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए सदैव संकल्पबद्ध है। हरियाणा सरकार की ओर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय में ओमिक्रोन सम्बन्धी नियमों की पालना को लागू किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। वैश्विक महामारी के दौर में देश के भविष्य को सही दिशा देने में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार हर कदम ऐसी महामारी से निपटने के लिए तैयार है। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने यह आश्वासन देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अपने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं। इसी प्रतिबद्धता को लेकर कोविड को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने 3 जनवरी को विश्वविद्यालय में वैक्सीनेशन कैम्प का भी आयोजन किया था। कुवि कुलपति ने सभी से मॉस्क पहनने तथा एक-दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाएं रखने तथा सरकार द्वारा निर्धारित कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी पूरी तरह से वैक्सीनेटिड नहीं है वो शीघ्र ही वैक्सीन लगवाएं और सुरक्षित रहें।

Previous post

सत्तारुढ गठबंधन के जुमलों के चलते हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर एक राज्य बना: योगेश्वर शर्मा

Next post

सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में खड़़ी हो गयी बेरोजगारों की विशाल फौज – दीपेंद्र हुड्डा

You May Have Missed