1 महीने से आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी सड़कों पर कर रही प्रदर्शन, सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही

गुड़गांव 3 जनवरी – भाजपा सरकार में महिला कर्मियों का सबसे अधिक शोषण हो रहा है, यह कहना है कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर का। पंकज डावर ने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आई उससे पहले महिलाओं का वोट बैंक हासिल करने के लिए तरह-तरह के वादे किए थे। भाजपा ने चुनाव से पहले आंगनवाड़ी समेत विभिन्न सरकारी संस्थानों में काम करने वाली महिला कर्मियों से वादा किया था कि सभी महिला कर्मियों वेतन में बढ़ोतरी और उनकी नौकरी पक्की की जाएगी लेकिन भाजपा के कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है यह तो जनता के सामने है।

पंकज डावर ने कहा कि बीते 1 माह से प्रदेश के सभी जिलों में आगनबाडी में काम करने वाली महिलाएं इन दिनों रोजाना सड़कों पर सरकार के खिलाफ बिगुल बजाते खूब नजर आती होंगी। उन्होंने कहा कि ठंड के सीजन में इन महिलाओं को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का कोई शौक नहीं है। महिलाएं तो मौजूदा सरकार से न्याय की गुहार लगा रही। लेकिन इस सरकार के कानों में महिलाओं की आवाज शायद नहीं पहुंच रही है, इसीलिए तो महिलाएं लगातार धरने प्रदर्शन पर हैं और सरकार उनकी आवाज सुनकर भी सब कुछ अनसुना करना चाह रही है। पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से सभी आंगनवाड़ी महिला वर्करों का समर्थन है। कांग्रेस की ओर से जल्द ही महिला वर्करों की मांग को विधानसभा में भी उठाने की रणनीति तैयार की जाएगी और मौजूदा सरकार पर महिलाओं का हक देने का दबाव बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!