पहाड़ दरकने से आधा दर्जन वाहनो सहित लगभग दस लोगों के दबने की आशंका
तीन लोगों को निकाला गया, एक की मृत्यु की पुष्टि
डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से हुई घटना
राहत कार्यो में जुटा प्रशासन : घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों व आमलोगों के जाने पर लगी पाबंदी

भिवानी जयवीर फोगाट

 01 जनवरी, – जिला के डाडम खनन क्षेत्र में खनन कार्य के दौरान पहाड़ खिसकने से आधा दर्जन वाहन सहित पांच से दस लोगों के पहाड़ के मलबे में दबने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यो के लिए जाना जाता है। आज सुबह करीब आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनों सहित कई डंफर भी दब गए। साथ ही लगभग दस से अधिक लोगों के दबे होने का समाचार भी मिल रहा है।

जिला प्रशासन राहत कार्यो में जुट गया है और पहाड़ दरकने के दौरान मलबे को हटा लोगों की तलाश की जा रही हैं। हालांकि दबे हुए व्यक्तियों की संख्या को लेकर कुछ भी स्पष्ट आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है। पुलिस प्रशासन ने पहाड़ दरकने वाले स्थान पर मीडियाकर्मियों और आम लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है। घटनास्थल से दूर ही आम लोगों को रोका गया है। इस बारे में खानक-डाडम क्रेशर एसोसिएशन के चेयरमैन मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी, कोई खनन कार्य नहीं हो रहा था। खनन क्षेत्र दोनों तरफ से फोरेस्ट एरिया से घिरा हुआ है। फोरेस्ट एरिया क्षेत्र से हजारों टन का पहाड़ दरकर खनन क्षेत्र की तरफ आया, जिसमें अभी तक पांच वाहनों के दबने की पुष्टि हो पाई है। अब तक तीन लोगों को निकाला जा चुका है, दो व्यक्ति उपचाराधीन है। जबकि एक मजदूर की मौत हुई है। 

गौरतलब है कि नववर्ष के साथ ही भिवानी जिला के लिए पहाड़ दरकने के साथ ही एक बुरी खबर सामने आई है। हालांकि खनन कार्य प्रदूषण के चलते प्रशासन द्वारा लंबे समय से बंद किया हुआ था। दो दिन पहले ही खनन कार्य के लिए बिजली के कनेक्शन प्रदूषण विभाग ने दिए गए थे, क्योंकि लंबे समय से प्रदूषण के कारण खनन कार्यो पर रोक लगी हुई थी, जिसको लेकर खनन कार्यो से जुड़े लोग धरना-प्रदर्शन भी लगातार कर रहे थे।

डाडम हादसे की हो विस्तृत जांच और दोषियों को मिले कड़ा दंड : किरण चौधरी

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने तोशाम के डाडम में हुए हादसे को दुखद बताते हुए इस घटना की विस्तृत जांच करने के साथ दोषियों को कड़ा दंड देने की मांग की है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के साथ सरकार से राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राहत कार्य में भी तेजी लानी चाहिए जिससे दबे लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार मजदूरों के परिवारों को उचित मुआवजा देना चाहिए ताकि उनके जख्मों पर मरहम लग सके।

किरण ने कहा तोशाम में खनन का मामला कई बार विधानसभा में उठाया है लेकिन इस को अनदेखा किया गया है इसी वजह से आज ये दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के पीछे जो खनन माफिया जिम्मेदार है उनके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

error: Content is protected !!