हिसार. कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने हिसार में भी दस्तक दे दी है. गुरुवार को जिले में कोरोना के कुल 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से दो नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं. पॉजिटिव मिले 4 केसों में से तीन मरीजों की बाहर के देशों में ट्रैवल हिस्ट्री है. चार नए केसों के साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा एकदम से दोगुना बढ़कर 8 पर पहुंच गया है. दिसंबर महीने में पहली बार एक साथ कोरोना के चार केस मिले हैं. जिला ने बताया कि ओमिक्रॉन से ग्रस्त मिले दो मरीज 18 से 20 दिसंबर को दुबई व एक ऑस्ट्रेलिया से आए थे. एयरपोर्ट पर इनके सैंपल नेगिटिव मिले थे. इस कारण इनको हिसार भेज दिया गया था. यहां पर इनकी जांच करवाने पर कोविड पॉजिटिव मिले थे. तब इनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे. आज मिली रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों मरीजों में ओमिक्रॉन के लक्षण हैं. इन दोनों मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और फिलहाल इनकी हालत ठीक है. Post navigation पंजाब में कांग्रेस की बारात और दूल्हा कौन ? कौन डरता है ओमीक्रोन से ,,,?