– द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास ज्वैलरी जैसे बेशकीमती सामान की होगी इंटरनेशनल मार्केट – उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ले-आउट तैयार करने के दिए आदेश – एस्सेल वर्ल्ड की तर्ज पर होगी एम्यूजमेंट सिटी चंडीगढ़, 30 दिसम्बर। हरियाणा सरकार ने दुबई की तर्ज पर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मार्केट बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सरकार का विजन है कि राज्य में इंटरनेशनल लेवल का ऐसा अद्भुत ‘बिजनेस-टॉवर’ बने जिसकी चकाचौंध के आगे दुबई के ‘बिजनेस-बे’ भी फीका नजर आए। इस विजन को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बिजनेस-टॉवर का यह मेगा प्रोजेक्ट साइबर सिटी गुरूग्राम के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे के नजदीक ‘ग्लोबल सिटी, हरियाणा’ के नाम से स्थापित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार के पास करीब एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस प्रोजेक्ट पर तुरंत कार्य करना शुरू कर दें, उन्होंने इसके लिए इंटरनेशनल डेवलेपर से भी संपर्क करने के निर्देश दिए ताकि मॉर्डन मार्केट बनाने के लिए आसानी हो। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत इस तरह प्लानिंग करने के निर्देश दिए जिसमें वैश्विक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हों। डिप्टी सीएम ने मेगा प्रोजेक्ट में विजन-सिटी तथा एम्यूजमेंट-सिटी बनाने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए जिसके तहत विजन-सिटी में ज्वैलरी, फर्नीचर, गिफ्ट आदि से संबंधित आलीशान मार्केट बनाई जाएगी। इसकेे अलावा मुंबई के एस्सेल-वर्ल्ड की तर्ज पर इस एम्यूजमेंट-सिटी में बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन की साइट बनाने का प्रस्ताव है। Post navigation विज ने कहा कि- “वे जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए उपलब्ध हैं” हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल