राष्ट्रीय फैंसिंग में गजेंद्र फौगाट ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने फौगाट को दिया अवार्ड
फौगाट को बनाया पंचकूला फैंसिंग का अध्यक्ष

सोनीपत 27 नवम्बर : ” ना मेरा है ना तेरा है यह हिंदुस्तान सबका है – नहीं समझी गई यह बात तो नुकसान सबका है’।

इस पंक्ति से गजेंद्र फोगाट ने जब अपना कार्यक्रम शुरू किया और “ये देश है वीर जवानो का”, वंदे मातरम, याद करो कुर्बानी, करणी सै तो रीस करो भगत सिंह सरदार की” गाया तो देश के कोने-कोने से राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आए लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ी झूमने पर विवश हो गए । फौगाट ने इस पर उनसे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगावाये।

मौका था 29 वीं राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का जिसमें कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता,अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग रैफरी आयोजक अशोक खत्री,अश्वनी खत्री,नरेंद्र हूडा,जितेंद्र दहिया,अजय छिकारा समेत अनेको गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजीव मेहता ने कहा कि गजेंद्र फोगाट भारतीय संस्कार व संस्कृति के गायक हैं ।उन्हें फेंसिंग के इस कार्यक्रम में सुनकर ऐसा लगता है मानो खिलाड़ियों में नया जोश भरने के लिए एक नई दवा ईजाद हुई है । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गजेंद्र फोगाट स्वयं राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी होते हुए अच्छे गायक होने की अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं ।ये सब खिलाड़ियों के लिए एक हर्ष की बात है कि एक खिलाड़ी भी गायक है। उन्होंने इस अवसर पर गजेंद्र फोगाट को भारतीय फेंसिंग के लिए एक गीत बनाने का भी न्योता दिया जिसे फौगाट ने सहर्ष स्वीकार किया ।

कार्यक्रम में फौगाट ने सभी प्रदेशों की भाषा मे स्वागत करते हुए पंजाबी,राजस्थानी,गुजराती,भोजपुरी,हरियाणवी आदि भाषाओं में गाने गाकर खिलाड़ियों का मनोरंजन किया ।खिलाड़ियों की डिमांड पर फौगाट ने उन्हें बॉलीवुड के गीत भी सुनाए ।

फौगाट को बनाया पंचकूला का अध्यक्ष
इस मौके पे फैंसिंग के प्रदेशाध्यक्ष एन के सोलंकी ने गजेन्द्र को पंचकूला फैंसिंग का जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की ।

error: Content is protected !!