हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय को सम्मानित किया हिसार : स्थानीय बाल भवन में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से दो दिवसीय युवा समारोह धूमधाम व नृत्य, हरियाणवी रागिनी व शास्त्रीय नृत्य की बढ़िया प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया । आज एफ सी गर्ल्स काॅलेज की प्राचार्य अनिता सहरावत मुख्यातिथि थीं जबकि स्नेहलता श्योकंद विशिष्ट अतिथि रहीं । खेल एवं युवा विभाग की सांस्कृतिक अधिकारी रेखा उब्बा ने सबका स्वागत करते बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिससे युवाओं को न केवल सीखने बल्कि अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच मिला । इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय को मुख्यातिथि अनिता सहरावत ,सांस्कृतिक अधिकारी रेखा उब्बा व स्नेहलता श्योकंद ने पत्रकारिता व साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया । समारोह का संचालन संजय कायत ने किया । समारोह में त्रिभुवन बख्शी, नितिन सचदेवा , राकेश , कपूर सिंह , सुरेंद्र बेनिवाल , रामकुमार बेनिवाल , स्नेहलता श्योकंद, बिजेंद्र थुराना, रश्मि, डिम्पल आदि मौजूद थे । Post navigation पंजाब में किसे माफ करेंगे, किसे नहीं ? क्या किसान आंदोलन से खुलेगा जीत का रास्ता?