भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । जिला महेन्द्रगढ़ को आंखों की व अन्य बीमारियों से मुक्त करने का लक्ष्य लेकर जिलाभर में आंखों के कैम्प लगाए जा रहे है । इसी कडी में आज नांगल चौधरी क्षेत्र के गाँव कमानिया में कैम्प लगाया । सिंघानिया विश्वविद्यालय और सर्व समाज मंच के सहयोग से जिलाभर में जगह जगह उक्त कैम्पों का आयोजन करके लोगों को मुफ़्त सहुलियतें उपलब्ध करवाई जा रही हैं । उक्त कैम्पों में आंखों की जांच करके मरीजों को मुफ़्त दवाइयांं दी जाती हैं तथा जिन आंखों के मरीजों की आंखों का आपरेशन होना है उनको जयपुर ले जाकर उनका मुफ़्त आपरेशन करवाया जाता है । कैंप में आँखों के अतिरिक्त बीपी, डायबिटीज, शुगर व कान आदि व अन्य की बीमारियों की मुफ़्त जाँच कर दवाइयां दी जाती हैं । आज लगाए कैम्प में लोगों की जाँच की गई व मुफ़्त दवाइयां दी । कैम्प में 141 लोगों का पंजीकरण हुआ ।इस अवसर पर मित्र राधेश्याम गोमला के साथ सिंघानिया विश्वविद्यालय के कैंपस उपकुलपति डाक्टर उमाशंकर यादव, टीम लीडर डाक्टर कल्पना सालेर सर्व समाज मंच के सचिव वेदप्रकाश कमानिया, सत्यपाल दहिया चेयरमैन , अमरसिंह चेयरमैन, डाक्टर शंकर सैनी, डाक्टर बीरेन्द्र, डाक्टर चमन कुमार, डाक्टर प्रियांशी जैन, डाक्टर रविन्दु, डाक्टर हमजिया , मनोज कुमार, रामप्रताप पहलवान, राजकुमार, राकेशकुमार आदि मौजूद थे । Post navigation भ्रम में रहकर वृद्धों के अलग परिवार पहचान पत्र न बनवाए नागरिक जेल अधीक्षक और उप अधीक्षक के गिरफ्तारी वारंट जारी, घर व जेल पर चस्पा किये नोटिस