वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र :- रत्नदक्ष चिट्ठा मन्दिर के महंत व षडदर्शन साधुसमाज के कार्यालय सचिव महंत अरविंद दास के आस्कमिक निधन और प्रभु श्री चरणों में विलीन होने के बाद उनके निमित रखे गए गरुड़ पुराण पाठ का भोग एवं रस्म पगड़ी के अवसर पर उनके निवास स्थान मार्कण्डेय मंदिर मोहन नगर कुरुक्षेत्र में उनके ज्येष्ठ पुत्र महंत राम अवतार दास को संत समाज द्वारा मार्कण्डेय मन्दिर का महंत जो पहले से रत्नदक्ष मन्दिर महंत भी है व विजय दास को ठाकुर द्वारा उमरी का महंत नियुक्त किया गया ओर जुम्मेवारी सौंपी गई। बही वसीयत में दर्ज कर संत समाज द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर जी महाराज, महासचिव महंत ईश्वर दास, कोषाध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत महेश मुनि, संगठन मंत्री वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, सचिव महंत वासुदेवानंद गिरि, शिवशक्ति पीठ अरुणाय के स्वामी वेद पुरी,महंत विशाल दास, महंत सुनील दास फरल, निर्मल अखाड़ा के महंत गुरुभगत सिंह, दीपक दास,महंत चमन गिरि , महंत राजेंद्र दास, महंत हरि दास, महंत अश्वथामा ,हरिओम परिवाजक , महंत लाल दास इत्यादि कई संत एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। Post navigation जेजेपी नेता योगेश शर्मा ने खोला नगर परिषद थानेसर के खिलाफ मोर्चा बुजुर्गों की सेवा करना अपने आप में महायज्ञ अनुष्ठान है : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी