रक्त का कोई विकल्प नहीं : दुष्यंत चौधरी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र :- करनाल मोटर्स कुरुक्षेत्र के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 382 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय श्री दुष्यंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि करनाल मोटर्स के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह बाली की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पधारे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दुष्यंत चौधरी ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान एक ऐसा अमूल्य उपहार है जिसका सृजन किसी भी कारखाने में नहीं हो सकता। उन्होंने करनाल मोटर्स के महाप्रबंधक योगेश बक्शी को बैज लगाकर अन्य युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के रक्त कोष प्रभारी डॉ. रमा के नेतृत्व में गुरजिंदर कौर, बलकार आदि ने रक्त संग्रह किया।

शिविर में इन्होंने किया रक्तदान

योगेश बक्शी, राम प्रकाश, अमित शर्मा, अमरजीत, रणजीत सिंह, प्रदीप कुमार, संत लाल, रणधीर सिंह, मोहित, औम प्रकाश, रोहित सैनी, नीरज सैनी, राकेश कुमार, विवेक भारद्वाज, रामबीर, मंदीप, मनोज वर्मा, सरबजीत, सेठपाल, सुमित, जरनैल सिंह, आकाशदीप सिंह गिल, सुखविंदर सिंह, विकास कुमार, दीपक कुमार, विजय कुमार, गुरपाल सिंह, प्रवीण, सुरेन्द्र सिंह देसवाल, शनि कुमार झा आदि।

error: Content is protected !!