चंडीगढ़, 19 दिसंबर – केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुरूप रेल मंत्रालय छोटे व्यापारी, छोटे किसान व छोटे उद्यमियों के लिए सुगम साधन की व्यवस्था करने के लिए कृत संकल्प है। रेल मंत्रालय गति शक्ति विजन के तहत छोटे कंटेनर के माध्यम से किसानों व उद्यमियों को व्यापार की व्यवस्था सुगम तरीके से प्रदान करना सुनिश्चित कर रहा है। ताकि देश के किसी भी कौने का किसान व छोटा उद्यमी, छोटे कंटेनर के माध्यम से अपनी फसल व अपने उत्पाद को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बिक्री हेतु सुगमता से ले जा सके। रेल मंत्री श्री वैष्णव रविवार को रेवाड़ी जिला के गांव पाली स्टेशन के समीप गांव मामड़िया ठेठर में स्थित कल्याणी कास्ट टैक प्रा. लि. में छोटे कंटेनर निर्माण प्रक्रिया का जायजा ले रहे थे। छोटा कंटेनर निर्माण नवाचार पद्धति का प्रारूपकंटेनर निर्माण प्रक्रिया का जायजा लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गति शक्ति विजन के तहत रेल-रोड-जल मार्ग से सुगम तरीके से सामान का ट्रांसपोर्ट व्यवस्थित ढंग से हो इसके लिए सरकार की ओर से व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला के मामड़िया ठेठर में कंटेनर निर्माण कंपनी द्वारा छोटे कंटेनर की नवाचार पद्धति को तैयार किया गया है जिसमें छोटे किसान व छोटे उद्यमी को सीधे तौर पर सामान को भेजने की व्यवस्था है। उन्होंने कंटेनर का जायजा लेते हुए बताया कि इस छोटे कंटेनर में 32 टन सामान आ सकता है और ऊपरी भाग से लोडिंग व्यवस्था की गई है इसमें अनाज आराम से लोड हो सकता है और नीचे से साइड से खोलकर अनलोड सामान किया जा सकता है। उन्होंने इस प्रकार के सकारात्मक कदम उठाने के लिए कंपनी की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने बताया कि राजस्थान के काठूवास का भी वे दौरा कर रहे हैं जहां ढाई टन क्षमता का सामान देश के एक कौने से दूसरे कौने में ले जाने का माध्यम छोटा कंटेनर तैयार किया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री की सोच को इस प्रकार रेल मंत्रालय द्वारा साकार करने में अपनी भागीदारी निभाई जा रही है। ऑमिक्रोन को लेकर रेल मंत्रालय सतर्करेल मंत्री ने कहा कि देश में जरूरत अनुसार अनेक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है, किंतु हाल ही में कोरोना के नए ऑमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सावधानी बहुत जरूरी है। ऐसे में अभी कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए सुरक्षात्मक तरीके से ट्रेन संचालित हो रही हैं और कोरोना संक्रमण फैलाव के दृष्टिगत मंत्रालय स्तर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। Post navigation मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के 17वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत कानून किसानों के हितों में थे तो प्रधानमंत्री की हाथ जोडकर माफी मात्र नौटंकी थी ? विद्रोही