कमलेश भारतीय

‘घूंघट’ फिल्म का मुहूर्त आज सुबह निकटवर्ती गांव गंगवा में संपन्न हुआ । यह फिल्म चिराग भसीन प्रोडक्शन की ओर से बनाई जा रही है और इसके लेखक व निर्देशक हैं सतेंद्र बैरागी जबकि इसकी नायिका है अद्विका शर्मा और नायक हैं संजीव शर्मा । इसके अन्य कलाकारों में लोकेश मोहन खट्टर , जे पी बल्लू, स्नेह चौधरी , केलापति, डाॅ संदीप कल्याण, नवीन , सोनू , तेजिंदर और विकास आदि मौजूद थे । ये सभी पूजा के समय मौजूद थे । कांग्रेस नेता भूपेंद्र गंगवा भी खासतौर पर मौजूद रहे । इस अवसर पर प्रदीप भसीन, अमिता भसीन , रश्मि, नीलम भारती , बेलिना, आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी टमटा आदि मौजूद रहे ।

लेखक निर्देशक सतवीर बैरागी ने बताया कि फिल्म का मुख्य केंद्र कन्या भ्रूण हत्या है और ऐसे गांव की कहानी है जहां कोई अपनी लड़की को शादी करके भेजना पसंद नहीं करता क्योंकि कन्या भ्रूण हत्या के लिए यह गांव बदनाम है । एक लव स्टोरी भी है और इसमें काॅमेडी का तडका भी है और यह एक सामाजिक बुराई को सामने लाने और इसे मिटाने की कोशिश है । इसके युवा प्रोड्यूसर चिराग भसीन ने कहा कि बैरागी से यह कहानी सुनते ही इसे बनाने की इच्छा हुई और इस तरह रेयाज अकेडमी में ऑडिशन के बाद इसकी शूटिंग शुरू कर दी गयी है । चिराग का कहना है कि आगे भी सामाजिक विषयों पर फिल्म बनाने की कोशिश रहेगी ।

error: Content is protected !!