चंडीगढ़, 17 दिसंबर- हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर की जा रही कार्रवाई के तहत नूंह जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लाख रुपये की 402 ग्राम हेरोइन बरामद की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद की गई हेरोइन की सप्लाई नूंह के तावडू इलाके में की जानी थी। दोनों आरोपियों – हामिद कॉलोनी के अब्दुल गफ्फार और शाहपुर नंगली के अब्दुल रब उर्फ सैन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा ड्रग्स की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने यह कार्रवाई की है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने तावडू-सलाका मार्ग पर नाका लगाकर मोटरसाइकिल पर सवार अब्दुल गफ्फार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में एक अन्य आरोपी अब्दुल रब का नाम सामने आया, जिसे 386 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई कुल 402 ग्राम हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है। Post navigation नगर निगम गुरुग्राम में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत भ्रष्टाचार के आरोपी को 6 साल की जेल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में उठाया शहीद किसानों का मुद्दा