पंचकूला, 16 दिसंबर – हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आर सी मिश्रा ने पंचकूला सेक्टर 23 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान का दौरा कर भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

विजिट के दौरान उन्होंने संस्थान के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए इस बारे में निगम के अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उनके साथ मुख्य अभियंता, संजय महाजन सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि संस्थान का फर्नीचर जल्द से जल्द मंगवाया जाए, ताकि भवन को जल्द से जल्द चालू कर संबंधित विभाग को सौंपा जा सके। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से पास आउट होने के बाद युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

इस दौरान निगम के अधिकारियों ने बताया कि 10.42 एकड़ में फैला यह संस्थान लगभग 95 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

error: Content is protected !!