केंद्र सरकार द्वारा कपड़ा, रेडीमेड कपड़े व फुटवेयर पर जीएसटी बढ़ाने से देश में पहले से ज्यादा महंगाई बढ़ेगी – बजरंग गर्गप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्ती मंत्री निर्मला सीतारमण को कपड़े, रेडीमेड कपड़े व फुटवेयर पर जीएसटी बढ़ोतरी का फैसला तुरन्त वापिस लेना चाहिए – बजरंग गर्गकपड़ा व फुटवेयर की 80 प्रतिशत खपत गरीब व मध्यम वर्ग में होती है – बजरंग गर्ग टोहाना – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों कि मींटिग टोहाना में लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कपडा़, रेडीमेड कपड़े व फुटवेयर पर 1 जनवरी 2022 से जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि व्यापारी पहले ही मंदी की मार झेल रहा है। अभी तक कोरोना काल व लॉकडाउन की मार से उभर नहीं पाए है। अब कपड़ा व फुटवेयर पर जीएसटी बढ़ाना उचित नहीं है। आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। एक तरह टैक्स बढ़ाने से बेरोजगारी और बढ़ेगी। पहले ही कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी, पेट्रोल-डीजल के रेटों में बढ़ोतरी है। उसके साथ ही माल भाड़ा में भारी भरकम बढ़ोतरी हुई है व कच्चे माल के दामों में भी बढ़ोतरी होने के कारण व्यापारी पहले ही समस्याओं से जूझ रहा है। उपर से कपड़ा व फुटवेयर व्यापारियों पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगाकर व्यापारियों की कमर टुट जाएगी। इससे आम उपभोक्ताओं विशेष कर गरीब व मध्यम वर्ग के तबके पर बहुत भारी मार पड़ेगी, क्योंकि एक हजार से कम कपड़ा व फुटवेयर माल की खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा इन लोगों से आता है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आज तक देश के इतिहास में भारत देश में कपड़े पर टैक्स नहीं हुआ करता, मगर इस सरकार ने कफन पर भी टैक्स लगाकर यह सिद्ध कर दिया है कि यह सरकार आम जनता विरोधी सरकार है। व्यापार मंडल प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि वह तुरन्त प्रभाव से जीएसटी बढ़ोतरी का फैसला वापिस ले अन्यथा देश का व्यापारी जीएसटी की दरों की बढ़ोतरी के विरोध में सड़कों पर उतर आएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल संरक्षक व अग्रवाल सभा प्रधान रमेश गोयल, व्यापार मंडल प्रदेश सचिव अशोक मेहत्ता, राम कुमार सैनी, प्रवक्ता पवन वधवा, उपप्रधान रमेश मेहत्ता, अंकार गर्ग, दसहंत मेहत्ता, युवा व्यापार मंडल प्रधान जोनी मेहत्ता, प्रदेश संगठन सचिव निरजन गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। Post navigation काशी विश्वनाथ और उत्तर प्रदेश के चुनाव सांख्यिकी एवं अर्थमिती तकनीकों का प्रयोग भविष्य की कृषि नीति निर्धारण में सहायक : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज