कुरुक्षेत्र गीता जयंती महोत्सव में बारहमासी रामलीला में हुआ श्री राम राज्य अभिषेक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र,14 दिसंबर :- संस्कार भारती हरियाणा प्रांत और फेथ इन थियेटर रंगमंडल कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में ब्रह्मसरोवर पर बारहमासी रामलीला का मंचन किया जा रहा है।जानकारी देते हुए निर्देशक ऋषिपाल व मंच संचालक बाबूराम ने बताया कि अंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित लुप्त हो गई लोक संस्कृति बारहमासी के प्रचार-प्रसार हेतु यह प्रयास किया गया है जिसमें फेथ इन थियेटर रंगमंडल के कलाकारों द्वारा इतिहास के पन्नों को फिर से रामलीला के माध्यम से दिखाया जा रहा है।

यह रामलीला बारहमासी रामलीला के नाम से जानी जाती है।इसका मंचन ब्रह्मसरोवर तट के कृष्णा घाट पर किया जा रहा है। बारहमासी रामलीला को बचाने का काम फेथ इन थियेटर रंगमंडल कुरुक्षेत्र व संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा जिंदा रखने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में के डी बी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा एवम् हरियाणा कला परिषद के निर्देशक संजय भसीन ने विशेष रुप से शिरकत की।संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा और मंत्री अभिषेक गुप्ता के मार्गदर्शन में यह रामलीला तैयार की गई है।इस टीम में अलग –अलग स्थानों से 25 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। आज अहिरावण, रावण वध तथा श्रीराम राज्य अभिषेक की लीला दिखाई गई जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए बताया गया कि गया कि किस तरह अहंकार के वश में होकर मनुष्य खुद को पतन की ओर ले जाता है।मंच पर संगीत विधा में बसेसर सांगी,रुपसज्जा में जितेंद्र कुमार,मंच सज्जा में अभिषेक कुमार व कुमार इशांत, सहनिर्देशक ग्लैडविन जॉन और श्रीमती योगिता हैं । मुख्य भूमिकाओं में सुशील शर्मा,रामकुमार,दिलबाग चौहान,सुंदरलाल,सतीश ढोलक,संदीप,राजेश,नाथीराम,सुभाष,विनोद कुमार व जसबीर शामिल रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!