बाढड़ा में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का शुभारंभ

बाढड़ा जयवीर फोगाट

14 दिसंब – ,महिला एवं बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने कहा है कि हरियाणा की सरकार सबके साथ सबका विकास की  राह पर चलते हुए समाज के हर एक तबके की भलाई के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अंत्योदय परिवार मेलों का आयोजन शुरू कर एक नई पहल शुरू की है।

बाढड़ा अनाजमंडी परिसर में लगाए गए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का चेयरमैन बबीता फोगाट ने आज रिबन काटकर शुभारंभ किया। अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल, एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार बंसीलाल ने पुष्प भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरमैन बबीता फोगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम व्यक्ति का भला चाहते हुए और समाज के आर्थिक उत्थान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए इस मेले के आयोजन की शुरूआत की है। जिससे आने वाले समय में हजारों लाखों परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व बैंक अधिकारी लाभपात्र परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करें, जिससे कि वे अपनी आजीविका में वृद्घि कर सकें।

मुख्य अतिथि बबीता फोगाट ने मेले में लगी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, सर्वहरियाणा ग्रामीण बैंक, मत्स्य पालन, कृषि एवं किसान कल्याण, पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग आदि की स्टालों का निरीक्षण किया तथा लाभपात्रों से सीधे बातचीत की। अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि यह मेला दो दिन तक चलेगा। बुधवार 15 दिसंबर को इसका समापन किया जाएगा और इसमें छ: सौ एक परिवारों को बुलाया गया है। पचास हजार रूपए की कमाई वाले इन परिवारों की पहचान परिवार पहचान पत्रों के सत्यापन से की गई है। इन सभी परिवारों से प्रशासन की टीम संपर्क कर मिल चुकी है। जिसके परिणामस्वरूप आज 318 परिवारों से पात्र व्यक्ति यहां आए हैं और उनको उनकी रूचि व चयन के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेला समाज के लिए लाभकारी साबित होगा। इसमें आए पात्रों को स्वरोजगार व रोजगार सृजन कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा।

इस मौके पद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशनलाल श्योराण, जिला योजना अधिकारी दीवान सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून, डा. सुनील कुमार, शमशेर सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन शर्मा, बागवानी अधिकारी डा. राजेश कुमार, डीआईओ अमित लांबा, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, जिला रोजगार अधिकारी सोनम गोयल, संजय कुमार, विपिन शर्मा, सीएससी प्रभारी विक्रम यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!