चंडीगढ़, 14 दिसंबर – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों/स्वयंपाठी/गुरुकुल/विद्यापीठ, पूर्ण विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन-फार्म भरने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क सहित अब 2021 कर दिया गया है, पहले 14 दिसंबर तय की गई थी।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी/पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों/स्वंयपाठी/गुरुकुल/विद्यापीठ परीक्षार्थी की ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर बिना विलम्ब शुल्क 17 दिसम्बर, 2021 कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 18 दिसंबर से 21 दिसम्बर, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 22 दिसंबर से 28 दिसम्बर तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित  29 दिसंबर, 2021 से 04 जनवरी, 2022 तक विद्यालय/स्वंयपाठी/गुरूकुल/विद्यापीठ  मुखिया/परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए लिंक पर पूर्वानुसार ही आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!