कांग्रेस ने किया बांग्लादेश मुक्ति संग्राम योद्धाओं को सम्मानित

 1971 के युद्ध के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

भिवानी, 16 दिसम्बर । बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने सैनिकों की शौर्य वीरता को याद करते हुए बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और योद्धाओं व परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कांग्रेस हाईकमान और पूर्व मंत्री किरण चौधरी के निर्देश पर वीरवार को विजय नगर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों के नमन व पुष्पांजलि से हुई। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह हालुवासिया, रामप्रताप शर्मा, जिला समन्वयक शीशराम मेचू, कृष्ण लेघां, देवराज महता, परमजीत मड्डू, हरिसिंह सांगवान, शीशराम चेयरमैन आदि ने 1971 के योद्धा विद्या नगर निवासी कैप्टन मुंशी राम को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। योद्धा के पुत्र कैप्टन नरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया।

अमर सिंह हालुवासिया और कृष्ण लेघां ने बताया कि 1971 के युद्ध की विजय की 50 वीं वर्षगांठ को कांग्रेस स्मरणोत्सव के रूप में मना रही है। स्मरणोत्सव कार्यक्रम पूरे साल चलेंगे और समापन समारोह दिल्ली में होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सोनिया गांधी शामिल होंगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दिलबाग निमड़ी, कांग्रेस नेत्री अमन राघव, रविन्द्र खरे, दीपेश सारसर, सुरेश प्रजापति, कल्लू भट्ट, अशोक ढोला, सुरेश श्योराण, जय सिंह फौगाट, मास्टर करतार सिंह, मनोज सोनी, पवन धारेडू, सुशील सरदाना, डाक्टर अशोक आदि मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!