महाविद्यालय की संकल्प टीम से लोगों ने कहा, ऐसे अभियानों से हमें मिला समाजसेवा का मौका हिसार : 13 दिसंबर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए ‘चेरिटी ड्राइव’ अभियान चलाया गया। इस अभियान को एचएयू के कर्मचारियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों व शहरवासियों ने खुब सराहा व दिल खोलकर सहयोग किया। इस दौरान लोगों ने अपने घरों में रखे पुराने वस्त्रों, ताजा पैकेट बंद खाने-पीने की वस्तुओं सहित अन्य सामान को चैरिटी ड्राइव के तहत जरूरतमंदों को देने के लिए दिया। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के अभियान समय-समय पर जारी रहने चाहिए ताकि आम आदमी को भी समाज सेवा करने का मौका मिल सके। संकल्प टीम की छात्राओं ने चलाया अभियान, कई जगहों पर वितरित किया सामानमहाविद्यालय की पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की संकल्प टीम की छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार पर वस्त्रों सहित खाने-पीने का सामान, फल व सब्जियों, कंबल, पक्का हुआ भोजन व अन्य सामान एकत्रित किया गया। इस टीम में अंकिता, अन्नू, दीपाक्षी, रशिका, शर्मिला, साक्षी, सोनिया व तान्या आदि छात्राएं शामिल थी। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा ने बताया कि इस अभियान को विभाग की अध्यक्षा डॉ. मंजू मेहता व पाठ्यक्रम समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ. कविता दुआ जाधव की देखरेख में चलाया गया। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. कविता दुआ जाधव ने बताया कि अभियान के तहत एकत्रित सामान को सेक्टर 16-17 की झुगी झोंपड़ी, सेक्टर 9-11 की झुगी झोंपडिय़ों व रानी लक्ष्मीबाई चौक के समीप ओवरब्रिज के नीचे बसेरा करने वाले जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी विभाग की ओर से क्लोथिंग ड्राइव अभियान चलाया गया था जिसमें लोगों ने भरपूर सहयोग किया गया था। इस बार चैरिटी ड्राइव में दिल खोलकर लोगों ने साथ दिया और अभियान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधन संपन्न इंसान को चाहिए कि वह जरूरतमंदों की जहां तक हो सके किसी भी रूप में मदद करे। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कई बेसहारा लोग सडक़ों व फुटपाथ पर अपनी रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में उन गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं की ओर से यह सराहनीय कदम है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भी ऐसे अभियानों से प्रेरणा लेकर समाज हित में अपना योगदान लगातार देते रहें। Post navigation फूलों की वर्षा और संघर्ष की जीत गीता का दर्शन कर्म पर आधारित : चंद्रशेखर