जिला कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा हथियार के बल पर करीब पोने 5 लाख रुपये लूटने के दो आरोपी किए गिरफ्तार

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र :- जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने हथियार के बल पर करीब पोने 5 लाख रुपये लूटने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने हथियार के बल पर करीब पोने 5 लाख रुपये लूटने के आरोप में विनोद कुमार उर्फ शोकी पुत्र महेन्द्र सिंह वासी धनौरा जट्टान थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र व चरण सिंह उर्फ काला पुत्र मामचन्द वासी ध्यांगला थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ. अंशु सिंगला ने दी ।जानकारी देते हुए डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि दिनांक 01 दिसम्बर 2021 को अशोक भाटिया पुत्र भारत भूषण भाटिया ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बाबैन रोड पर दूकान है। दिनांक 30 नवम्बर 2021 को शाम करीब 6.15 बजे वह व उसका लडका अपनी दुकान बदं करके अपनी गाडी में बैठ रहे थे। उसके लडके के हाथ में एक बैग था जिसमें लगभग 4 लाख 70 हजार रुपये नकदी थी । उसी समय चार अज्ञात व्यक्ति आये और उन्होंने हथियार के बल पर उसके लडके के हाथ से बैग छीन लिया । जब उसने उनको रोकने की कोशिश कि तो उन्होंने उनके ऊपर फायर कर दिया । वह उनके करीब 04 लाख 70 हजार रुपये छीन कर मौका से फरार हो गये।

जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील दत्त ने स्वयं की। मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण, सुधीर कुमार, हवलदार प्रवेश कुमार, नवदीप सिंह, संदीप कुमार, उप निरीक्षक कृपाल सिंह व एसपीओ तरसेम सिंह व गुरदेव सिंह की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी विनोद कुमार उर्फ शोकी पुत्र महेन्द्र सिंह वासी धनौरा जट्टान थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र व चरण सिंह उर्फ काला पुत्र मामचन्द वासी ध्यांगला थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को ध्यांगला बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया था ।

अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । रिमांड अवधि के दौरान पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों के कब्जे से 03 लाख 33 हजार रुपये नकदी, एक देसी कट्टा व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई । आरोपी विनोद कुमार उर्फ शोकी के खिलाफ लडाई – झगडा, मारपीट, पीओ व अपहरण आदि के करीब 05 मामले थाना लाडवा में दर्ज हैं। दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Previous post

गीता जन्मस्थली ज्योतिसर में कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया गीता पाठ।

Next post

दो दिवसीय जिला प्रशिक्षण एवं जिला कार्यसमिति बैठक की समीक्षा की गई जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में

You May Have Missed

error: Content is protected !!