सत्यवान सौरभ

तुच्छ परिंदे ही सदा, करते हैं आवाज़ ।
रहते सौरभ चुप मगर, उड़ते ऊँचे बाज़ ।।

●●●

सौरभ ऐसे लोग भी, कुछ है मेरे पास ।
जिनके दिल में जहर है, और मुंह में मिठास ।।

●●●

ये भी कैसा दौर है, कैसा है उपहास ।
अपनों से करते दगा, गैरों पे विश्वास ।

●●●

मानवता के नाम पर, खूब छपे सौजन्य ।
हुए बाजारू लोग भी, देखो सौरभ धन्य ।।

●●●

काम निकलते हो जहां, रहो उसी के संग ।
सत्य यही बस सत्य है, यही आज के ढंग ।।

●●●

बगुले से बगुला मिले, और हंस से हंस ।
कहाँ छुपाने से छिपे, तेरी संगत, अंश ।।

error: Content is protected !!