सोहना बाबू सिंगला आगामी 17 दिसंबर को बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के चुनाव होने जा रहे हैं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने मतदाताओं से संपर्क करके अपने पक्ष में मत का प्रयोग करने के लिए अपील कर रहे हैं बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंदर खटाना एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता परविंदर यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रधान पद के चुनाव लड़ने वाले सतीश खटाना एडवोकेट और सोमबीर तंवर एडवोकेट में आमने-सामने का मुकाबला होगा उप प्रधान पद पर सर्वसम्मति से देवराज खारी को नियुक्त कर दिया गया है जबकि सचिव पद पर अजय राघव और मनोज यादव का मुकाबला होगा तीसरे उम्मीदवार सुनील कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है वही सह सचिव पद पर मंजीत यादव ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है शेष मंजू फोगट,राकेश और अंशुल गुप्ता में तिकोना मुकाबला होगा कुल 452 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे चुनाव समिति के देखरेख में संपन्न कराया जाएगा वोटिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव को प्रदर्शित निष्पक्ष कराने के लिए तथा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा जिससे की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा सके उन्होंने यह भी बताया कि अधिवक्ता न्याय प्रणाली के आगे पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने का काम करते हैं चुनाव के दौरान भाईचारा बनाते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने में विश्वास रखते हैं इस अवसर परचुनाव लड़ने वाले भावी प्रधान सतीश खटाना,एडवोकेट सोमबीर तंवर,एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गोयल,एडवोकेट महेश पाल खटाना,एडवोकेट परविंदर यादव,एडवोकेट बलजीत खटाना, एडवोकेट लोकेश राघव,एडवोकेट शैलेश जोशी,एडवोकेट लवली अग्रवाल,आदि मौजूद रहे Post navigation विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस ने किया पति सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर कस्बा के फव्वारा चौक पर लगाया जाम।