सोहना बाबू सिंगला सोहना में मंगलवार को विवाहिता दहेज हत्या मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब पुलिस की कार्यवाही से नाराज बल्लबगढ़ की तिरखा कालोनी निवासी मृतिका के परिजनों ने कस्बा की फव्वारा पुलिस चौकी के पास आरोपियों की गितफ्तारी को लेकर जाम लगा दिया जहाँ पर लड़की पक्ष के लोगो ने विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले में नामजद आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर बबाल काटा जिन्हें पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन देते हुए जाम को खुलवाया महिला की शादी तीन साल पहले सोहना के राम मंदिर के समीप वार्ड नंबर 17 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से की गई थी जिसका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। सोहना के वार्ड नम्बर 17 में सोमवार को एक आर्टिटेक्ट महिला ने ससुराल पक्ष के तानों से परेशान होकर फाँसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया महिला की मौत होने की सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों ने मृतिका के परिजनों के बयान पर ससुराल पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया था जिस मामले में पुलिस ने मृतिका महिला के पति को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन ससुराल पक्ष के लोगो ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को कस्बे के फुवारा चौक पर जाम लगा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मामले में कठोर कार्यवाही करने व बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन देकर जाम को खुलवाया। प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को कामयाब करने के लिए लाखों रुपये का बजट खर्च कर लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है..सरकार की इस मुहिम को कामयाब करने के लिए अपनी बेटियों को हायर एजुकेशन भी दे रहे है लेकिन फिर भी प्रदेश में बेटियां को प्रताड़ित कर उन्हें मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है सोहना में भी एक पढ़ी लिखी आर्टिटेक्ट बेटी ने ससुराल पक्ष के तानों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया अब आप ऐसे में खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रदेश की बेटियां किस तरह से दहेज लोभियो के शिकार बन रही है ऐसे में जरूरत है दहेज को लेकर सख्त कानून बनाने व दहेज लोभियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुचाने की। Post navigation बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारियां जोरों पर सरकारी योजनाओ की जानकारी देने व योजनाओं का फायदा उठाने के लिए लगाया गया दो दिवसीय मेला