हिसार – हिसार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है जिसमें ऑटो मार्केट के व्यापारी विपिन थरेजा से 25 लाख की फिरौती मांगना हो या सोशल मीडिया संचालक दीपेश अरोड़ा को सरेआम पीटना हो, हालांकि दोनों विषयों में देर सवेर ही सही पुलिस प्रशासन ने कुछ अपराधियों को पकड़ा है इसी विषय को आम आदमी पार्टी की हिसार इकाई ने राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के संज्ञान में डाला व जिसके बाद आप सांसद ने हिसार व जींद सहित पूरे हरियाणा में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा, पत्र में सांसद ने हिसार की दोनों घटनाओं व जींद में श्याम सुंदर बंसल हत्याकांड का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को हरियाणा में चरमराती हुई कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की व सांसद ने पत्र में यह भी लिखा कि हरियाणा में निरंतर फिरौती, हत्याकांड व बलात्कार जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और लोग भय के माहौल में जी रहे हैं आज अपराधियों से ज्यादा व्यापारियों व जनमानस में खौफ है आप संसद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पुलिस विभाग में रिक्त पड़े पदों को भी तुरंत प्रभाव से भरने की मांग की ताकि हरियाणा में बेरोजगारी भी खत्म हो और पुलिस बल को मजबूती भी मिले आम आदमी पार्टी की हिसार टीम ने सांसद सुशील गुप्ता का यह पत्र ऑटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बंटी गोयल विपिन थरेजा व दीपेश अरोड़ा को भी सौंपा और भविष्य में किसी भी घटना के फल स्वरूप साथ खड़े होने की बात कही जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग व जिला अध्यक्ष संजय बूरा ने सांझे बयान में कहा की हिसार में अपराध बढ़ रहे है और हिसार के विधायक कमल गुप्ता किसी चिर निद्रा में है, हिसार के विधायक इतने संवेदन हीन है कि वह अब तक पीड़ितों से मिलने का समय तक नहीं निकल पाए है जो की बेहद दुखद है, आने वाले समय में हिसार की जनता ऐसे संवेदन हीन व्यक्ति सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी इस मौके पर आम आदमी पार्टी की ओर से जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग, संयुक्त सचिव सचिन जैन, जिला अध्यक्ष संजय बुरा, हलका अध्यक्ष सचिन ग्रोवर सुमित शर्मा व विशाल सिंह मौजूद रहे Post navigation क्या स्त्री सिर्फ आकर्षण और प्रदर्शन की वस्तु है ,,,? बेटियां बचाओ पर पढ़ाओ भी