बरामद हथियार और कारतूस उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाए गए थे

चंडीगढ़, 29 नवंबर – हरियाणा पुलिस ने कुख्यात नीरज बवाना गैंग के तीन सदस्यों को करनाल जिले से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक बुलेट प्रूफ वाहन के साथ-साथ अवैध हथियारों व कारतूसों की खेप बरामद की है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान गांव बल्ला और असंध के बीच क्षेत्र में गिरोह के सदस्यों की आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो वाहन, दो अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी ये हथियार और कारतूस उत्तर प्रदेश से लाए थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाहरी (सोनीपत) के अमित, मॉडल टाउन (पानीपत) के अरविंद और रामराय (जींद) के अमन कुमार के रूप में की गई है, जिन्हें पुलिस टीम ने करनाल के महाराणा प्रताप चैक के पास से गिरफ्तार किया।

प्राथमिक जांच खुलासा हुआ कि आरोपी अरविंद का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी की गई। असंध थाने में संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!