किसान आन्दोलन ने ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ाया एक और क़दम-चौधरी संतोख सिंह। किसान आन्दोलन के आगे फिर झुकी सरकार। किसान आंदोलन की लंबित माँगो को भी पूरा करे सरकार ताकि किसान अपने घर लौट सकें। गुरुग्राम।दिनांक 29 नवंबर 2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार को किसान आंदोलन की माँगो के सामने झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री की घोषणा पराली जलाना अब अपराध नहीं है,किसान आंदोलन ने ऐतिहासिक जीत की ओर एक क़दम और बढ़ाया है। देश में अब पराली जलाना अपराध की श्रेणी में नहीं आएगा। यह घोषणा केंद्रीय कृषि मंत्री ने की। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की मांग थी कि पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखा जाए,किसानों की यह मांग केंद्र सरकार ने मांग ली है। उन्होंने सरकार से माँग की कि किसान आंदोलन की लंबित माँगो को भी सरकार शीघ्र पूर्ण करें ताकि किसान अपने घर लौट सके। 1.एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाओ। 2.किसान आंदोलन में शहीद हुए लगभग 700 किसानों के परिवारों के मुआवजे और पुनर्वास की व्यवस्था हो। 3.किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए झूठे मुक़दमे वापस लो 4.विद्युत अधिनियम संशोधन विधेयक, 2020/2021 का ड्राफ्ट वापस लिया जाए। 5.लखीमपुर खीरी हत्याकांड के सूत्रधार और सेक्शन 120B के अभियुक्त अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करके गिरफ्तार किया जाए। आज धरने में शामिल होने वालों में बलवान सिंह दहिया,योगेश्वर दहिया,पंजाब सिंह,फ़ूल कुमार,तेजपाल यादवरमेश दलाल,हरि सिंह चौहान,मनीष मक्कड,उम्मेद सिंह में है लावा, ईश्वर सिंह, राजवीर,जगमाल मालिक,मनोज झाड़सा,योगेश कुमार,आकाशदीप,रणजेय सिंह,रिटायर्ड कमांडेंट सत्यवीर सिंह, तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation मुख्यमंत्री जी अब ताली और थाली कब बजानी है, प्रधानमंत्री जी ने बताया क्या : पंकज डावर स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करना हम सभी की नैत्तिक जिम्मेदारी-सुभाष चन्द्र