एक दिन पहले प्रधानमंत्री से मिलकर आए मुख्यमंत्री पर कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने किया टोंट
पूछा कहीं गैस सिलेंडर और पेट्रोल का दाम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री से बात करने तो नहीं गए थे मुख्यमंत्री

गुड़गांव 29 नवंबर – प्रदेश में जिस तरह से महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है और हर दिन खाद्य पदार्थों व अन्य वस्तुओं के दाम मांगे हो रहे हैं, उससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। महंगाई को लेकर विपक्ष के नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री पर टोंट भी करने लगे हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात को थी, प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई बयान प्रदेश के लोगों को नहीं दिया जिससे यह पता लगता कि प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नया होने जा रहा है। जिस पर अब कांग्रेस के नेता व व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने बड़े ही अलग-अलग अंदाजो में प्रदेश के मुख्यमंत्री पर टोंट किया है।

पंकज डावर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मीडिया के माध्यम से पूछा कि मुख्यमंत्री जी बताएं आप प्रधानमंत्री जी से मिलकर आए हैं, अब प्रदेश के लोगों को ताली और थाली या फिर घंटी कब बजानी है, क्योंकि आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद हर कोई बेरोजगार बैठा है। यहां किसी के पास ताली और ताली बजाने के सिवा कोई कार्य भी नहीं रह गया है। दूसरे लहजे में भी पंकज डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बताएं कहीं प्रधानमंत्री से मुलाकात के पीछे की वजह प्रदेश में दोबारा से तेल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करना तो नहीं है। क्योंकि इस सरकार में 40 रुपए से अधिक तेल के दाम बढ़ाने के बाद हाल ही में 10 रुपए के करीब तेल के दाम कम करके वाहवाही लूटने का प्रयास इस सरकार की द्वारा किया गया था।

यह सरकार आम जनता को मुर्ख समझती है, अगर नहीं समझती तो पहले तेल के दाम बढ़ाकर फिर मामूली दाम घटाने का कार्य नहीं करती। पंकज डावर ने कहा कि अगर सरकार सही मायने में तेल के दाम कम करना चाहती है तो अपने चुनावी वादे को याद करें जब खुद प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर पेट्रोल और डीजल 35 से 40 रुपए लीटर मिलेंगे लेकिन जनता को क्या मालूम था, यह सरकार बनने के बाद देश में 35 से 40 रुपए और तेल के दाम महंगे हो जाएंगे। जनता को क्या पता था जो गैस सिलेंडर 350 रुपए में मिलते हैं वही गैस सिलेंडर 1000 से अधिक दाम में खरीदने पड़ेंगे। जनता को क्या पता था कि जो अरहर की दाल 50 रुपए किलो है वही अरहर की दाल 120 से 150 रुपए किलो में खरीदनी पड़ेगी। जनता को क्या पता था कि यह सरकार बनने के बाद आटा और चावल का दाम भी डबल हो जाएगा। पंकज डावर ने कहा कि देश की जनता महंगाई से कराह रही है।

अब तो बस जनता को चुनावी दिनों का इंतजार है। आगामी होने वाले पांच प्रदेशों के चुनाव में अब जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

error: Content is protected !!