– स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की स्टेट लेवल टास्क फोर्स के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने गुरूग्राम में स्वच्छता सैनिकों एवं सफाई मित्रों का शॉल एवं प्रशंसा-पत्र देकर किया सम्मान
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-29 के रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में संकल्प से सिद्धि एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
– स्वच्छता के इस महायज्ञ में प्रत्येक नागरिक की आहुति है जरूरी

गुरूग्राम, 29 नवम्बर। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की स्टेट लेवल टास्क फोर्स के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र सोमवार को गुरूग्राम पहुंचे। उन्होंने यहां नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में आयोजित संकल्प से सिद्धि एवं सम्मान समारोह में 350 स्वच्छता सैनिकों एवं सफाई मित्रों को शॉल एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित स्वच्छता सैनिकों एवं सफाई मित्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता सैनिक एवं सफाई मित्रों का सम्मान करना हम सभी की नैत्तिक जिम्मेदारी है। पहले सफाई का कार्य करने वालों को सफाई कर्मचारी या कचरे वाला आदि नामों से संबोधित किया जाता था, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इन्हें स्वच्छता सैनिक की उपाधि से नवाजा गया है। जिस प्रकार देश के सैनिक सीमाओं पर तैनात रहकर बाहरी दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं, उसी प्रकार हमारे स्वच्छता सैनिक भी गंदगी का सफाया करके अनेक प्रकार की बीमारियों से हमारी रक्षा करते हैं। हम सभी को स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से देश को स्वच्छ बनाने के अभियान का जो शंखनाद किया था, आज उसके परिणाम हम सभी के सामने हैं। पहले शहरों की गिनती दूषित शहरों में होती थी, लेकिन अब वहां स्वच्छता का परचम लहरा रहा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री की सोच और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री की सोच का अनुसरण कर प्रदेश को स्वच्छता में देश का नंबर वन प्रदेश बनाने में जुटे हुए हैं और पिछले परिणामों को देखें तो यह सत्य साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छत सर्वेक्षण-2021 में प्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया है तथा गुरूग्राम देश में 24वें स्थान पर आया है। उन्होंने स्वच्छता सैनिकों एवं गुरूग्राम के नागरिकों का आह्वान किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में सभी के प्रयासों से हम प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस महायज्ञ में प्रत्येक नागरिक की आहुति होना अनिवार्य है।

गुरूग्राम की सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना तथा डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने भी अपने संबोधन में गुरूग्राम को स्वच्छता की रैंकिंग में निरंतर सुधार के लिए स्वच्छता सैनिकों का आभार व्यक्त किया। नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा आशा जताई कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में हम और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। स्वच्छता सलाहकार अनिल मेहता ने नगर निगम गुरूग्राम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में निगम पार्षद कुलदीप बोहरा, अनूप सिंह, अश्विनी शर्मा एवं सीमा पाहुजा, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण, सहायक अभियंता राकेश जून, ब्रांड एम्बैसडर कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!