रेवाड़ी दिनाँक 26 नवंबर 2021 – आज संविधान दिवस के अवसर सेवा स्तम्ब के पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने साथियों सहित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। ओर कहा कि बाबा साहब ने दलित शोषित व पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए संविधान में समतावादी मूलक समाज को सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक अधिकार देकर सबसे प्रगतिशील कदम उठाया था जिसने हर व्यक्ति के विकास का स्रोत खोल दिया है। भारत के संविधान में शोषित पिछड़ा वर्ग को हर क्षेत्र में बराबरी का अधिकार मिला जिसकी वजह से ही आज अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा है। आज जरूरत है तो सिर्फ बाबा साहेब के विचारों को जन जन तक पहुँचाने की ताकि देश प्रदेश के हर व्यक्ति को अपने अधिकारो के बारे में जानकारी हो ओर दलित शोषित समाज पर होने वाले अत्याचारों को रोक जा सके। इस अवसर पर सेवा स्तम्ब के पूर्व महासचिव आरपी सिरोहा, पूर्व आरपी जिनागल, अभय सिंह डहीनवाल, रामप्रकाश तोंदवाल, ब्रह्मप्रकाश सेवानिवृत्त मैनेजर, एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, चेतन कुमार, मोनू आदि ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित किये। Post navigation जुमलेबाजी : मुख्यमंत्री मनोहरलाल के दावे तो बड़े-बड़े पर पीने के पानी की सप्लाई में राशनिंग : विद्रोही रेवाड़ी जिला में जल्द ही रखी जाएगी एम्स की आधारशिला : सीएम मनोहर लाल