– उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी में किया स्वागत चंडीगढ़, 25 नवम्बर। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में वीरवार को उस समय जननायक जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली जब नगरपालिका की चेयरपर्सन संतोष खुराना सहित कई पार्षदों ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित डिप्टी सीएम आवास पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूंडरी नगरपालिका की चेयरपर्सन संतोष खुराना, पार्षद राजकुमार सैनी, पार्षद प्रतिनिधि पवन सैनी व पालाराम कश्यप और इनके सभी साथियों को पार्टी का पटका पहनाते हुए जेजेपी में स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी नये साथियों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और इनके आने से पूंडरी में जेजेपी को और मजबूती मिली है। इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पूंडरी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं हलका प्रधान राजू ढुल पाई आदि मौजूद रहे। इनके अलावा जेजेपी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से मनीष खुराना उर्फ मोनू, समाजसेवी भगवान दास पाई, मोनिका, शांता रानी, सोनिया, परमजीत वालिया उर्फ पम्मी, गगन वालिया उर्फ राम व अमरजीत वालिया आदि शामिल हैI जेजेपी में शामिल हुई संतोष खुराना व पार्षदों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है और पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे बखूबी निभाएंगे। Post navigation संविधान दिवस पर झांकें इतिहास के पन्नों में, भारत सारथी के पाठकों को बधाई 17 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र