तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा 11 दिसंबर को

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 21 नवंबर :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि 11 दिसंबर 2021 को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, बैंक रिकवरी, वैवाहिक, वाहन दुर्घटना, बिजली-पानी से सम्बन्धित, श्रम विवाद से संबंधित विवादों को निपटाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

इस लोक अदालत में लोगों के विभिन्न अदालतों में लंबित विवादों को निपटाने के लिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय लोक अदालत काफी कारगर साबित हो रही है। इन राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से लोगों का बिना समय व पैसा गवाएं केसों का समाधान किया जाता है। इस प्रकार की राष्ट्रीय लोक अदालतों में ना तो किसी पक्ष की हार होती है और ना ही जीत बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है।

Previous post

भक्ति वेदान्त सम्मेलन एवं मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह 22 से 24 नवंबर तक लक्ष्मीनारायण मन्दिर दिल्ली में

Next post

सोमवार को जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 40 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज

You May Have Missed

error: Content is protected !!