वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 21 नवंबर :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि 11 दिसंबर 2021 को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, बैंक रिकवरी, वैवाहिक, वाहन दुर्घटना, बिजली-पानी से सम्बन्धित, श्रम विवाद से संबंधित विवादों को निपटाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस लोक अदालत में लोगों के विभिन्न अदालतों में लंबित विवादों को निपटाने के लिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय लोक अदालत काफी कारगर साबित हो रही है। इन राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से लोगों का बिना समय व पैसा गवाएं केसों का समाधान किया जाता है। इस प्रकार की राष्ट्रीय लोक अदालतों में ना तो किसी पक्ष की हार होती है और ना ही जीत बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है। Post navigation मुसीबत में साथ निभाने वाला ही सच्चा मित्र होता है : सर्वेश्वरी गिरि। आदेश अस्पताल के चिकित्सकों ने डायलसिस रोगियों को किया जागरूक।