डायलसिस को लेकर कोई डर या भ्रम न रखें किडनी रोगी : डा. अंकुश गोयल।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र मोहड़ी आदेश अस्पताल :- सोमवार को आदेश अस्पताल के डायलसिस यूनिट में किडनी रोगियों को डायलसिस व बेहतर आहार के प्रति जागरूक किया गया। डायलसिस को लेकर कईं महत्वपूर्ण बातें किडनी रोगियों व उनके परिजनों को बताई गई। यूनिट के इंचार्ज डा. अंकुश गोयल ने कहा कि डायलसिस किडनी फेलियर व्यक्तियों के लिए जीवनदान है इसलिए ऐसे लोग डायलसिस को लेकर किसी तरह का डर या भ्रम न रखें। डा. गोयल ने कहा कि आदेश अस्पताल में किडनी रोगियों के लिए अनेक सुविधाओं से सुसज्जित डायलसिस यूनिट स्थापित किया गया है और नयी तकनीक व सुविधाओं से युक्त डायलसिस की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आदेश के डायलसिस यूनिट में 24 घंटे डायलसिस सुविधा उपलब्ध है और विशेष चिकित्सक भी हर समय रोगियों के साथ मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि हेपेटाईटिस सी से ग्रस्त व्यक्तियों की डायलसिस के लिए अलग से डायलसिस यूनिट स्थापित है। डा. अंकुश ने कहा कि जिन व्यक्तियों की डायलसिस चल रही है वह समयानुसार डायलसिस करवाएं और किसी तरह की लापरवाही न करें।

डा. गोयल ने कहा कि ऐसे रोगियों के स्वास्थ्य उनके आहार पर निर्भर करता है और ऐसे लोगों को चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार ही भोजन करना चाहिए। अस्पताल के प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने कहा कि आदेश अस्प्ताल में एक साथ बड़ी संख्या में रोगियों के डायलसिस की व्यवस्था है और विशेष किडनी के चिकित्सक मौजूद हैं।

error: Content is protected !!