कृषि मंत्री ने 21 लाख देने की की घोषणा,चैम्बर कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास तोशाम,20 नवंबर। प्रदेश के कृषि एवम पशुपालन मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि अधिवक्ताओ का समाज निर्माण में अहम योगदान होता है इसलिए गरीब आदमी को न्याय दिलवाने के लिए उनकी सहायता करे। अधिवक्ता ग्रुप बनाकर गरीबआदमी के लिए अच्छी मिसाल कायम करें ताकि उनको सस्ता और सरल न्याय मिल सके। कृषि मंत्री ने बार एसोसिएशन को 21 लाख की ग्रांट देने की घोषणा की। कृषि मंत्री श्री दलाल तोशाम के न्यायिक परिसर में बार एसोसिएशन के चैम्बर कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करने उपरांत अधिवक्ताओ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है यह बार एसोसिएशन ग्रुप के माध्यम से गरीब को न्याय दिलवाने का अनूठा उदाहरण पेश करेगी और अन्य बार एसोसिएशन अनुसरण करेंगी । लोगों का न्यायपालिका औऱ न्याय प्रणाली पर विश्वास बना रहे । कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि तोशाम मेरे दोस्त स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की कर्म भूमि रहा है और यहां आकर के मेरे को सुकून मिलता है। हमारी सरकार हर व्यक्ति ,किसान हो, गरीबों ,मजदूरों के कल्याण के लिए नई नई योजनाएं लेकर आ रही है किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी ।उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि मेरे से जो मदद होगी वह अवश्य करूंगा। कृषि मंत्री ने कहा किसान भाइयों को कृषि बिल मंजूर नहीं थे वो समझ नहीं पाए। प्रधानमंत्री ने बिल वापसी की जो घोषणा की है उसके सारे देशवासियों को मिलजुलकर सम्मान करना चाहिए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह धरने से अपने घर वापस लौटे और देश को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि तोशाम किसान बहुमूल्य क्षेत्र है। यह क्षेत्र मेरी जिम्मेवारी है किसानों और हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे। हम किसानों के लिए नहरी पानी देने के लिए नई नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं उनको किसानों का लाभ उठाना चाहिए । उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर तोशाम क्षेत्र मे काम करने में विश्वास रखता हूं।कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश नेहरा नेअतिथियों का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन की ओर से मांग पत्र प्रस्तुत किया और समस्याओं से अवगत करवाया । भिवानी बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया तथा लोहारू बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र चौधरी ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया ।।कृषि मंत्री को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया । इस अवसर पर एसडीएम मनीष फोगाट ,भाजपा के जिला प्रधान शंकर धूपड़,महामंत्री बृजपाल सिंह तंवर, हर्षवर्धन मान,पूर्व प्रधान नंदराम धानिया, एडवोकेट बी बी जैन, एडवोकेट सत्यवान श्योराण,गुलशन कठपालिया, सोहनलाल मक्कड़, सतीश मित्तल ,बलराज बेडवाल, अमित दहिया ,कर्मवीर चैहड़, एडवोकेट सत्यवीर सिहाग, बलवीर सिंह, प्रभु राम ,पवन ढाका सहित कई अधिवक्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे Post navigation माँ-बाप की सेवा करने वाला ही गुरु भक्ति कर पाएगा : परमसंत कँवर साहेब जी महाराज कृषि कानून वापस लेने पर कांग्रेस ने मनाया विजय दिवस