अवैध हथियार के बल पर आने-जाने वाली गाड़ियों को लूटने की कोशिश करने के जुर्म में टटलू गैंग दो आरोपी गिरफ्तार*आरोपियों के कब्जे से 17 नकली सोने की ईंटें, 7 मोबाईल फोन, 1 पिस्तौल 2 जिंदा रौंद मैगजीन सहित, फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान बरामद17 नकली सोने की ईंट को असली बताकर लोगों को करीब 5 करोड़ रुपये में बेचने की फिराक में थे दोनों आरोपी चंडीगढ़, 20 नवंबर – हरियाणा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए राहगीरों को लूटने के साथ-साथ फर्जी आईडी की सिम के सहारे महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश के लोगों से संपर्क करके उन्हें असली सोना बेचने का झांसा देकर नकली सोने जैसी धातु को बेचकर ठगी करने का धंधा करने वाले दो आरोपियों को जिला नूंह से गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उनके कब्जे से करीब 5 करोड कीमत की 17 नकली सोने की ईंटे (बिस्कूट नुमा पीस), 1 अवैध देशी पिस्टल, 2 रौंद मैगजीन सहित, 7 मोबाइल फोन, व अन्य सामान बरामद किया है। दोनो आरोपी टटलू गैंग के सदस्य हैं। आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के लोगों को बुलाकर करते थे ठगीप्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महाराष्ट्र की एक पार्टी के साथ बड़ी ठगी करने की फिराक में थे। उन्होंने फर्जी मोबाइल नंबरों से महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश की एक पार्टी से संपर्क करके अपने खेतों में करीब 10 किलो सोना दबा हुआ निकला बताकर उसे बेचने के लिए बुलाया था। नकली सोने की ईटों को बेचकर उन्हें पार्टी से 35 लाख रुपये की ठगी करनी थी। पार्टी द्वारा एक दिन बाद आने की बात बोलने पर आरोपियों ने राहगीरों के साथ लूटपाट करने का भी प्लान बनाया था। आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी पर राजस्थान नम्बर की फर्जी नम्बर प्लेट को लगाया हुआ था। काबू किए गए आरोपियों की पहचान कासिम निवासी रसूलपुर थाना पुन्हाना हालाबाद बी0डी0आई0 आनन्दा झिवाना जिला अलवल (राजस्थान) व हामिद निवासी वार्ड नं0 9, शिव नगर तावडू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु की है। लूट की फिराक में खड दोनों को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नूंह-पलवल रोड़ घासेड़ा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। Post navigation भर्तियों में जमकर चल रहा है लखी-करोड़ी का सिक्का, हरेक भर्ती में रुपयों की अटैची में बिकती है पारदर्शिता- हुड्डा झज्जर रैली को लेकर जेजेपी ने 47 वरिष्ठ नेताओं को सौंपी 22 जिलों की कमान