सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं के आयोजन कार्यक्रम में की शिरकत।
प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी जोन व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 20 नवंबर :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि जो बच्चे अपने माता-पिता का सम्मान करते है, वहीं वास्तव में कामयाब नागरिक होते है। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए उनको मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों, कानूनी अधिकारों की जानकारी होनी भी बहुत जरूरी है। सीजेएम दुष्यंत चौधरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति विद्यालय कुरुक्षेत्र में जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं के आयोजन अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने सभी मेहमानों व निर्णायक मंडल का स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के जीतने पर बधाई देते हुए जोन व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भी जीत हासिल करने की शुभकामनाएं दी है।

जिला समन्वयक शीशपाल जांगड़ा ने कहा कि राजकीय संस्कृति स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं में पूरे जिले से खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस तरह की प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है, जिसका मुख्य उदेश्य स्कूल बच्चों, खासकर 9 वीं से 12 वीं कक्षा के बच्चों में कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों आदि की जानकारी व जागरुकता लाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इसका आयोजन करता है।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्लोगन, पेंटिंग, वाद-विवाद, पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन, डाक्यूमेंट्री, क्विज कविता पाठ, भाषण, लघु नाटिका आदि विषयों पर किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं में पूरे जिले से करीब 400 बच्चों ने भाग लिया है। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी व टीमे डिवीजनल लेवल की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में बृज शर्मा, नीरज आश्री, प्रितिका, डा. ओमप्रकाश, सुमिन्द्र, दिनेश, संदीप, रविन्द्र, ज्ञानानंद, डा. पुरुषोत्तम कुमार, प्यारे लाल, डा. सुदेश, तनुपम शर्मा, सुषमा, सुनीता, अंजु शर्मा, नीलम, ओमप्रकाश, रविन्द्र कुमार, राजीव धीमान आदि शामिल रहे है।

error: Content is protected !!