हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताएं संपन्न हुई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया

कुरुक्षेत्र, 18 नवम्बर : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताएं 17 और 18 नवम्बर को आयोजित की गई। जिसमें जिले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कला उत्सव के जिला कोऑर्डिनेटर सतबीर कौशिक ने बताया कि पहले खंड स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिन छात्र-छात्राओं ने खंड स्तर पर अपनी अपनी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनको जिला स्तर पर ऑनलाइन मोड में प्रतियोगिता में शामिल होना था। आज निर्णायक मंडल द्वारा सभी नौ विधाएं गायन, एकल क्लासिकल और फोक इंस्ट्रुमेंटल, एकल क्लासिकल और फोक डांस एकल क्लासिकल और फोक विजुअल आर्ट, टूड़ी, 3D टॉयज एंड गेम्स में लड़की तथा लड़कियों ने अलग अलग से प्रतिभागिता की और जिले में जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी प्रतियोगिता 29 -30 नवम्बर को पूरे हरियाणा की जिला कुरुक्षेत्र के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में संपन्न होगी। उसके पश्चात जो राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा

उसकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 जनवरी से 12 जनवरी तक होगी। कला उत्सव के जिला कोऑर्डिनेटर सतवीर कौशिक ने बताया की कला उत्सव एक छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय का बेहतरीन कार्यक्रम है। इसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की कोशिश करते हैं और बहुत सारे विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। जिला परियोजना संयोजक विनोद कौशिक के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर कुरुक्षेत्र में ही आयोजित होगा।

Previous post

‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया जीन्द में देश की सबसे बड़ी रैली करने का ऐलान

Next post

महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतू ‘जागृति यात्रा‘ साइकिल रैली पंहुची कुरुक्षेत्र

You May Have Missed

error: Content is protected !!