चण्डीगढ़, 17 नवंबर। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के मार्ग दर्शन से विशेष रूप से हरियाणा के ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई है कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने स्वयं आदर्श गांव का दौरा कर ‘‘स्वप्रेरित ग्राम विकास योजना’’ के तहत आदर्श गांव सुई का उद्घाटन किया है। राष्ट्रपति के इस दौरे से देश के अन्य समाजसेवी व उद्योगपति देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे क्योंकि सुई गांव में समाजसेवी परिवार ने करोड़ो रूपये की राशि खर्च करके गांव में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रपति जी का सुई गांव का यह दौरा अति विस्मरणीय रहा है। राष्ट्रपति जी ने इस दौरे में गांव के हर वर्ग के लोगों से बातचीत की है। उन्होंने गांव के स्कूल में पहुंचकर छात्रों से भी बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर शिक्षा ग्रहण करें क्योंकि आप ही देश का भविष्य हैं। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने सुई गांव के इस दौरे के लिए माननीय राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्त किया। Post navigation हरियाणा के सहकारिता मंत्री ने गन्ना किसानों से की अपील राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने लगाई आदर्श ग्राम योजना पर मुहरः मुख्यमंत्री