अजायब में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

रोहतक। सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति द्वारा अजायब गाँव में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की पुनः शुरुआत की गई। सिलाई केंद्र की शुरुआत संस्था की संस्थापिका डॉ सुलक्षणा अहलावत ने की। डॉ सुलक्षणा अहलावत ने कहा कि उनकी संस्था महिला उत्थान के लिए प्रयासरत है और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। गांव में खोला गया सिलाई केंद्र संस्था द्वारा संचालित दूसरा सिलाई केंद्र है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में संस्था की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिसके कारण कई प्रशिक्षण केंद्रों को बंद करना पड़ गया था। उन्होंने बताया कि आने वाले 2-3 महीनों के अंदर सभी प्रशिक्षण केंद्रों को पुनः शुरू किया जाएगा तथा नए केंद्रों की भी शुरुआत की जाएगी। इस शुभ अवसर पर गाँव के मौजिज व्यक्ति एवं महिलाएं और संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!