महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी अभियान 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक

13 नवम्बर 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों से आग्रह किया कि मोदी-भाजपा की केन्द्रीय सरकार व भाजपा राज्य सरकार की जनविरोधी, फासिस्ट, नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस के 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान में बढ़-च़कर भाग लेकर हरियाणा के गांव-गांव, घर-घर तक जाकर संघीयों की सूट-बूट की लुटेरी सरकार का फासिस्ट लुटेरा चेहरा जनता को दिखाये। विद्रोही ने कहा कि जिस तरह भाजपो सरकार आमजनों को लूटकर चंद पूंजीपतियों की तिजौरियों को सत्ता दुरूपयोग से भर रही है, उससे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आज चरम पर पहुंच चुकी है। वहीं संघीे साम्प्रदायिक धु्रवीकरण, जातिवाद, क्षेत्रवादे से लोगों को बाटकर उनमें नफरत फैलाकर देश व समाज को खोखला कर रहे है। कांग्रेस ने भाजपा-संधी सरकार के खिलाफ 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक जनजागरण करके जो देशव्यापी अभियान शुरू कर रही है, उसे हरियाणा मेें जनआंदोलन बनाना है। यह कां ग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है जिसेे सभी को मिलकर एकजुटता से निभाना है। 

विद्रोही ने प्रदेश के हर जिले के सम्बन्धित नेताओं से आग्रह किया कि वे अपनी पंसद, नापसंद से ऊपर उठकर सभी कांग्रेसजनों को जोडकर प्रभावी जनजागरण अभियान चलाये ताकि केन्द्र की मोदीे सरकार व हरियाणा की भाजपा खट्टर सरकार का आमजन, किसान, मजदूर, विरोधी चेहरा बेनकाब हो सके। विद्रोही ने आशा प्रकट की कि हरियाणा में कांग्रेसजन भाजपा सरकार की विफलताओं, फासिस्ट जनविरोधी किसान-मजदूर व आमजन विरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचाकर भाजपा-संघी सरकार के खिलाफ आमजन को एकजुट करके संघीयों कीे सत्ता से उखाडऩे के लिए जनमानस को मानसिक रूप से तैयार करेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!