फरुखनगर की तन्नू ने ऑल इंडिया में 9344 वां स्थान प्राप्त किया. तन्नू की तम्मना कि वह न्यूरो सर्जन बनकर गरीबों की सेवा करें फतह सिंह उजालापटौदी। फरुखनगर की रहने वाली तन्नू अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 720 में से 626 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक में 9344 वां स्थान प्राप्त किया। तन्नू ने बताया कि उनकी माता का सपना है कि वह न्यूरो सर्जन बनकर गरीबों की सेवा करें। फरुखनगर वार्ड 3 निवासी बलराज गर्ग की सुपुत्री तन्नू ने नीट की परीक्षा में 720 में से 626 अंक लाकर ऑल इंडिया में 9344 वां रैंक प्राप्त किया। तन्नू की सफलता पर उनके पैतृक गांव फरुखनगर में खुशी से लोग झूम उठे और घर जाकर बधाई दी। इसी कडी मे जिला उपचौयरमैन संजीव यादव, पार्षद पिंकी शर्मा, पूर्व पार्षद नीरु शर्मा एवं उमेश कौशिक आदि ने तन्नू को मिठाई खिलाकर, शालँ ओढाकर एवं फूलमाला पहनाकर बधाई देते हुए कहा कि अपने पहले ही प्रयास मे सफलता अर्जित कर गांव और घर का नाम रोशन किया। लडकियां आज किसी भी क्षेत्र मे लडको से कम नही है। लडकियां प्लेन उडाने से लेकर राजनीतिक क्षेत्र मे भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं। उन्होंने तन्नू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह दिन दोगुना रात चौगुना उन्नति करे। तन्नू का कहना है कि उसकी माता मधुबाला गर्ग एवं भाई का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करें. मैंने उस सपने को पूरा किया है और आगे न्यूरो सर्जन बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हूं। तन्नू की सफलता पर बाबा रमेश गर्ग, पापा बलराज, भाई हिमांशु एवं पीयूष, आदि सहित परिजनों एवं ग्रामीणों ने बधाई दी। Post navigation हीरो ऑफ नेफा शहीद दलीप सिंह की वीरांगना रामावती का देहावसान उपहार और उसकी उपयोगिता का अधिक महत्व: धर्मदेव