12 नवम्बर 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा युवा कांग्रेस के चुनावों में प्रदेश से ब्लॉक स्तर के विभिन्न पदों पर निर्वाचित सभी युवा पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आशा प्रकट की कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में कडी मेहनत करेंगे। विद्रोही ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की मजबूत रीढ़ युवा शक्ति ही होती है। पूरे देश में युवा कांग्रेस ही ऐसा राजनीतिक संगठन है जिसके बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बकायदा चुनाव होते है और चुनाव के माध्यम से ही युवा अपनी मेहनत के बल पर पदाधिकारी बनते है। हरियाणा मेें हाल में सम्पन्न हुए युवा कांग्रेस चुनावों में युवा शक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी इच्छानुसार प्रदेश से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव किया। प्रदेश में युवा कांग्रेस का चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब यह नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि जो युवा कड़ी मेहनत करने के बाद भी चुनाव हार गए, उन्हे भी सम्मानजनक ढंग से साथ लेकर युवा कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी की जड़े मजबूत करने के लिए काम करे। विद्रोही ने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनावों के माध्यम से प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी अपने जनाधार की थाह पा ली है। वहीं पार्टी हाईकमांड को भी पता चल गया कि हरियाणा में कांग्रेसजनों में किस नेता के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं का कितना भरोसा है। युवा कांग्रेस चुनावों के संकेत को समझकर पार्टी नेतृत्व को हरियाणा में कांग्रेस को प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर के संगठन के पदाधिकारियों की तत्काल नियुक्तियां कर देनी चाहिए ताकि वर्षो से संगठन पदाधिकारियों के अभाव से जूझ रही हरियाणा कांग्रेस संगठन पाकर मजबूती से हरियााणा के लोगों की लडाई लडते हुए जनविरोधी, फासिस्ट भाजपा-संघ को सत्ता से उखाडने में और प्रतिबद्धता से जुटे। वहीं विद्रोही ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से भी आग्रह किया कि वे पार्टी संगठन में नियुक्तियोंं में रोड़े अटकाने की बजाय इन नियुक्तियों को भरने का एकजुटता से रास्ता साफ करे ताकि भाजपा-संघ के खिलाफ हरियाणा में जमीन पर कारगर व प्रभावी लड़ाई लडी जा सके। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आज उनके आवास पर पद्मश्री वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने मुलाकात की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ‘गोपाष्टमी’ के शुभ अवसर पर पिंजौर के ‘कामधेनु गौशाला सेवा सदन’ पहुंचे