वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र :- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी के उपलक्ष में अखंड गीता पीठ सेवाश्रम ट्रस्ट सेक्टर 8 महिला थाना के सामने कुरुक्षेत्र गौपूजन गौसेवा कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री गुरुदेव श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी शाश्वतानंद गिरि जी महाराज निरंजनी अखाड़ा गौपूजन किया पश्चात भक्तों ने पूजन किया पश्चात महिला मंडल ने कीर्तन स्वामी वासुदेवानंद जी महाराज ने भजनों के माध्यम से सब को भावविभोर किया। श्रीमती शकुंतला शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कृति की अपनी रक्षा के लिए सर्वप्रथम अपने घर में आचार विचार में पवित्रता लाएं अपने भाव रखे । श्री स्वामी जी महाराज ने सभी भक्तों को आशीर्वचन आशीर्वाद दिया उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में यदि कहा जाए तो संत गौ ब्राम्हण की दुर्दशा हो रही है सनातन संस्कृति रक्षा में संत गो ब्राह्मण का विशेष योगदान है इनकी रक्षा के लिए हिंदू समाज को जागृत रहना चाहिए। सनातन धर्म को मानने वालों को जागृत रहना चाहिए तभी राष्ट्र का देश का भला होगा उन्होंने कहा कि मनुष्य या अन्य जीव यह विशेष रूप से मनुष्य यदि अपने आप को देखे तो वह हर तरह से अपवित्रता से भरा हुआ है इस धरातल पर यदि देखा जाए तो गौमाता जिसका अपशिष्ट मूत्र गोबर आदि सब कुछ पवित्र है। अंत में भक्तों ने गौमाता की सतगुरु देव की आरती अर्चन वंदन आदि किया स्वामी वासुदेवानंद जी महाराज, श्रीमती शकुंतला शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती रीना रानी, श्रीमती उषा गोयल, श्रीमती शांति धीमान, अनीता भरद्वाज, सोनिया ताई माताजी, श्रीमती परमजीत, श्रीमती सुनीता एडवोकेट, प्रियंका, अनीता, शैलेंद्र, प्रदीप सागर , गोली स्वर्गीय कमल के लघु भ्राता, श्री सोनू भारद्वाज सुपुत्र उदित भरद्वाज आदि उपस्थित रहे। Post navigation श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने डी – फार्मा आयुर्वेद के विद्यार्थियों को दिया मर्सी चांस का मौका गीता ज्ञान, गीता ही समाधान, गीता स्वाभिमान : स्वामी ज्ञानानंद