चंडीगढ़, 10 नवंबर- हरियाणा पुलिस ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन से तेल चोरी में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फतेहाबाद जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के कृष्ण, जिला मैनपुरी (यूपी) के रंजीत और वर्तमान में नांगलोई, दिल्ली में रह रहे मुरादाबाद के फिराद अली के रूप में हुई है। गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक अहरवां गांव के पास से गुजरने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम की भूमिगत पाइपलाइन से करीब आठ हजार लीटर तेल चोरी किया जा चुका है।तेल कंपनी को जब पंजाब के रामा मंडी से बहादुरगढ़ जाने वाली भूमिगत तेल पाइपलाइन से तेल चोरी की जानकारी मिली, तो उन्होंने 29 अक्टूबर को मामले की सूचना पुलिस को दी। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने खुफिया और अन्य इनपुट के आधार पर सफलतापूर्वक चोरी में शामिल गिरोह का पता लगाते हुए आरोपियों को गांव बडोपल के पास से काबू किया। गैंग के सदस्यों को काबू करने को एक बडी उपलब्धि बताते हुए प्रवक्ता ने बताया अंडरग्राउंड पाइपलाइल से तेल चोरी का अपराध न केवल तेल कंपनी को राजस्व की हानि से संबंधित है, बल्कि भूमिगत पाइपलाइन में तेल चोरी से भी आगजनी का खतरा भी हो सकता है। प्रारंभिक जांच में आरोपियों के दो अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। Post navigation भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विश्वविद्यालयों की नियुक्तियों में सरकार के दखल पर जताई आपत्ति कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व केंद्रीय मंत्री पुरशोत्तम रूपाला से की मुलाकात