26 नवंबर को धरनास्थलों पर होंगी सभाएँ। आंदोलन को किया जाएगा तेज़।

गुरुग्राम,10.11.2021 – सिंघू मोर्चा पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल होकर गुरुग्राम पहुँचे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि सिंघू मोर्चा पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है कि 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर हर दिन पाँच सौ किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर संसद तक मार्च करेंगे।

दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा।संयुक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है कि 29 नवंबर से संसद के इस सत्र के अंत तक पाँच सौ चुने हुए किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बैठकर हर दिन संसद तक जाएंगे।

किसान आंदोलन को 26 नवंबर को एक वर्ष पूरा होने पर सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा ताकि सरकार किसानों की माँगो को मानने के लिए मजबूर हो सके।किसानों की माँग है कि तीनों काले क़ानून रद्द किया जाए और एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाया जाए।

26 नवंबर को किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर सभी धरनों पर सभाएँ की जायेंगीं और आंदोलन को तेज किया जाएगा।

गुरुग्राम से जयप्रकाश रेढू,नवनीत रोजखेडा,मनोज झाड़सा तथा आकाशदीप बैठक में शामिल हुए।

error: Content is protected !!