यूपी में किसानों के हत्यारों को और राफेल में दिवालिया व्यापारी मित्र को बचा रहे हैं ये पहली ऐसी बीजेपी सरकार है जो सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार का आरोप विपक्ष पर लगा रही है और जांच से खुद भाग रही है 10/11/2021 :- ‘”ऑपरेशन कवर-अप” के नए खुलासे से राफेल भ्रष्टाचार को दफनाने के लिए मोदी सरकार-सीबीआई-ईडी के बीच संदिग्ध सांठगांठ के हुए खुलासे का पूरे देश को पता चला, लेकिन उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत इस मोदी सरकार पर सटीक बैठती है।’ उक्त बातें हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता वर्मा ने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘चलो मोदी जी मान लिया यूपीए के समय डसॉल्ट ने 65 करोड़ की रिश्वत बिचौलिए को दी तो सरकार आपकी है, इसकी जांच करा कर दोषियों को जेल में डालो पर ये भी तो बताओ आपने एक राफेल लड़ाकू विमान ₹1670 करोड़ में खरीदा। जबकि उसी राफेल लड़ाकू विमान की यूपीए सरकार के रक्षा सौदे में ₹526.10 की कीमत तय हुई थी, वर्मा ने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि आपने इन विमानों की संख्या भारतीय सेना से परामर्श किये बिना क्यों घटाई और कीमत क्यों बढ़ाई तथा आपने कांट्रेक्ट अनुभवी सरकारी कंपनी एचएएल से छीन कर अनिल अंबानी की अनुभवहीन प्राइवेट कम्पनी को क्यों दिया और आपने भ्रष्टाचार की जांच का क्लोज क्यों हटाया, उन्होंने ये भी पूछा कि अब तक के हुए सबसे बड़े रक्षा घोटाले में सुषेन गुप्ता की भूमिका की जांच के आदेश न देकर उसे बचाया क्यों गया ? कॉन्ग्रेस नेत्री ने कहा कि डसॉल्ट कम्पनी ने ये कमीशन के पैसे भारतीय बिचौलिया सुशेन गुप्ता को दिए। इसकी जानकारी सीबीआई को और ईडी को भी थी। इन एजेंसियों ने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया। इसमें ऑफशोर कंपनियां संदिग्ध अनुबंध और झूठे चालान शामिल हैं, और भारतीय जांच एजेंसियों के पास अक्टूबर 2018 से सबूत हैं कि 65 करोड़ रुपये दिया गया है, फिर सरकार जांच से क्यों भाग रही है।वर्मा ने कहा कि राफेल से लेकर पेगासस यहां तक की राम मंदिर निर्माण के चंदे तक में घोटाला करने वाली ये बीजेपी सरकार जनरल डायर सरकार है जिसने 700 किसानों की जान की बलि ले ली और देश बेच कर मित्रों के विकास में लगी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय प्रधानमंत्री से ये जानना चाहता है कि ये सब कैसे सम्भव हुआ जबकि राफेल डील तो खुद उन्होंने ने ही की थी तो फिर बिचौलिया कहाँ से आया? महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इसमें कांग्रेस का नाम लेकर जो जनता का ध्यान भटकाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं वो निंदनीय है, उन्होंने कहा कि यदि उनके अनुसार राफेल में 40 फीसदी दलाली सीधा राहुल-सोनिया गाधी को गई है तो ईडी-सीबीआई ने गांधी परिवार पर एफआईआर दर्ज करना या जांच तक शुरु करना क्यों जरूरी नहीं समझा? पब्लिक को मूर्ख बनाना बंद कीजिए और अगर सबूत है तो दोषियों को गिरफ्तार कीजिए वरना बकवास करनी बन्द करें, क्योंकि देश सच्चाई जान चुका है की ये बीजेपी सरकार अपने दिवालिया व्यापारी मित्र को बचाने के लिए गुनहगारों की रखवाली और भ्रष्टाचार की दलाली कर रही है। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के विकास के दावे बड़े-बड़े पर जमीन पर कुछ नही : विद्रोही फरीदाबाद व पंचकूला के नगर निगमों में हुए करोड़ों रूपए के घोटालों की जांच करेगी विजीलेंस – अनिल विज