आत्मा और परमात्मा के मिलन का संगम है मेडिटेशन — सिम्पल छाबड़ा

पंचकूला — इस भागती दौड़ती जिंदगी में जहाँ हर इंसान किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा है । और मानसिक परेशानी का शिकार है । मेडिटेशन एक ऐसा उपाय है जिससे हम लोग आत्मा और परमात्मा के बीच की दूरी को खत्म कर अपने अंदर चल रहे विवाद व मानसिक परेशानी से छुटकारा पा अपनी जिंदगी में एक नया रूप ला स्वस्थ व तन्दरूस्त रह सकते है ।

यह बात जानी मानी टैरो कार्ड रीडर एडवोकेट सिम्पल छाबड़ा ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कही ।

उन्होंने बतलाया की सांई हीलिंग की तरफ से 19 दिसम्बर को होटल ताज अमृतसर में एक दिवसीय मेडिटेशन केम्प का आयोजन किया जा रहा है ।

सिम्पल छाबड़ा ने बतलाया सांई हीलिंग की ओर से गगन सेठी ,रजनी सचदेवा ओर जसदीप द्वारा इस मेडिटेशन केम्प में लोगो को मेडिटेशन के विषय मे जागरूक कर उनके जीवन मे आई कठनाईयों ओर आत्मविश्वास के सम्बन्ध में रूबरू करवा उनके अंदर छुपी ऊर्जा से अवगत करवाया जाएगा ।आत्मा और परमात्मा के मिलन का संगम है मेडिटेशन — सिम्पल छाबड़ा

You May Have Missed

error: Content is protected !!