–डीसीपी पंचकूला नें कहा कि साईबर सें सम्बन्धी अपराधो की कार्यवाही हेतु सभी थानों में साईबर डैस्क आयोजित किए गयें है जिनकें द्वारा पीडितो शिकायत पर जल्द होगी कार्यवाही ।–डीसीपी पंचकूला नें सभी थाना प्रबंधको को महिला विरुद्व् अपराधो पर जल्द कार्यवाही करनें बारें दिए सख्त निर्देश ।–डीसीपी पंचकूला नें पेन्डिग मुकदमों में जल्द कार्यवाही हेतु दिए सभी प्रबंधक थाना को आदेश ।–छठ पुजा को लेकर ट्रैफिक को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलाने बारें । पंचकूला , 09 नवम्बर – लघु सचिवालय पंचकूला सैक्टर 01 पंचकूला में सभी थाना प्रबधक/ चौकी इन्चार्ज व पर्यवक्षण अधिकारियो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस गोष्ठी का मुख्य उदेश्य पेन्डिग मामलें, महिला विरुद्व् अपराधो कार्यवाही हेतु, चोरी की वारदातों रोकथाम लगानें हेतु, ट्रैफिक को सूचारु रुप सें चलानें हेतु और साईबर सें जुडें अपराधो की रोकथाम हेतु जल्द से जल्द कार्यवाही करनें बारें गोष्ठी का आयोजन करकें निर्देश दिए गयें । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें अपनें पहलें बिन्दु पेन्डिग मामलों में सभी थाना प्रबंधको को मीटिंग के दौरान मामलों की कार्यवाही करनें बारें निर्देश दियें गयें है > इसी मीटिंग के पहलें बिन्दु मुताबिक डीसीपी पंचकूला नें पेन्डिग मामलों में जल्द कार्यवाही करनें बारें निर्देश दिए गयें है इसके साथ महिला विरुद्ध मामलों व शिकायतो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करनें बारें निर्देश दियें गयें है । इसके साथ डीसीपी पंचकूला नें जिला पंचकूला मे स्थाई पुलिस बार्डर नाको का अलर्ट किया गया जैसे (विकास नगर पुलिस नाका), (सैक्टर 17 पुलिस नाका) तथा सैक्टर 19/20 पुलिस नाको को अलर्ट किया गया जो नाका के द्वारा आनें वालें वाहनों पर निगरानी चैकिग की जायेगी । किसी प्रकार की असामाजकि गतिविधि पाई जानें पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसके अलावा आनें जानें देरी से चलनें वालों पर कडी नजर ऱखी जायेगी । इसके अलावा डीसीपी पंचकूला नें अपराधो की रोकथाम हेतु छठ पुजा को लेकर कानून व्यवस्था बनाएं रखनें निर्देश जारी कियें गयें जो इस सम्बन्ध में कोविड -19 के तहत छठ पुजा पर बाडी कैमरो के द्वारा भी निगरानी रखी जायेगी । इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0सें नें कहा कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार सभी थाना में साईबर हैल्प डैस्क स्थापित कियें गयें जो इन साईबर डैस्क के माध्यम सें साईबर अपराधो मामलों पर कार्यवाही की जायेगी और पीडित की शिकायत पर ततपर्ता से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसके अलावा डीसीपी पंचकूला नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी सज्ञान लेते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित् सार्वजनिक स्थान पर या सार्वजनिक स्थान पर अपनी व्हीकर कार इत्यादि में बैठ कर शराब का सेवन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी । इस मीटिग के दौरान डीसीपी पंचकूला पिछलें वर्ष के इस वर्ष नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की गई और इस सन्दर्भ में कहा कि इसी तरह निरंतरता से कार्यवाही की जायेगी ताकि नशीला पदार्थो की तश्करो को खत्म किया जा सकें । इस मीटिग के दौरान डीसीपी पंचकूला नें सभी थाना प्रबधको को छठ पुजा को अपनें अपनें थाना क्षेत्र में नदी में पुलिस की मौजूदगी करनें बारें कहा गया औऱ वहा पर सदिंग्ध व्यक्तियो पर नजर रखनें बारें निर्देश दियें गयें इसके साथ छठ पर बाडी कैमरो के द्वारा भी पुलिस की निगरानी रखी जायेगी अगर किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और इस छठ पुजा को लेकर ट्रैफिक व्यव्सथा सुचारु रुप सें चलानें बारें ट्रैफिक पुलिस पंचकूला को निर्देश दियें गयें ताकि ट्रैफिक में किसी प्रकार से कोई जाम की स्थिति ना हो जिसकी वजह से आमजन को असुविधा का सामना करना पडें । इस मीटिंग के दौरान श्री राजकुमार HPS सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला, श्री विजय कुमार नैहरा HPS सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला, श्री उमेत सिह HPS सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला, श्री सतीश कुमार HPS सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला, श्री रमेश कुमार गुलिया HPS सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला, श्रीमति ममता सौदा HPS, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला औऱ प्रंबधक थाना सैक्टर 05,थाना सैक्टर 14, थाना सैक्टर 20, थाना चण्डीमन्दिर, थाना रायपुररनी, थाना कालका , थाना पिन्जौर, महिला थाना पंचकूला , सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व अन्य युनिट पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें । Post navigation आत्मा और परमात्मा के मिलन का संगम है मेडिटेशन — सिम्पल छाबड़ा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता जी बीत गई दिवाली ! कौन सी दिवाली की बात कर रहे हैं ? पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन