सिरसा । श्री बाबा तारा जी कुटिया में स्थित शिवलिंग महादेव की कृपा दृष्टि से बार-बार अनेक रंगों में परिवर्तित हो रहा है । इस अद्भुत और चमत्कारिक दृश्य को देखने के लिए श्री बाबा तारा और शिवभक्तो की भारी भीड़ कुटिया परिसर में दर्शनार्थ आ रहे। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने कहा कि यह पारे का शिवलिंग बहुत ही दुर्लभ है । अनेक बार विशेष परिस्थितियों में भोलेनाथ की कृपा से श्री बाबा तारा की तपोभूमि पर स्थित यह शिवलिंग अनेक रंगों में परिवर्तित होता है । गोबिंद कांडा ने बताया कि पारे के प्राकृतिक और पौराणिक शिवलिंग समस्त भारत में केवल मात्र सात या आठ ही है । परंतु रानियां रोड सिरसा स्थित तारकेश्वरम् धाम में जो पारे का शिवलिंग है वह देश में एकमात्र है जोकि गंधक की बेदी पर स्थित है । गोबिंद कांडा ने कहा कि श्री बाबा तारा जी ने काफी वर्षों तक यहां स्थित कुटिया में बहुत तपस्या की थी । श्री बाबा तारा जी शिवभक्त थे। आज भी श्री बाबा तारा जी की तपस्या का चमत्कार कुटिया में देखने को मिलता है । यहां स्थित यह शिवलिंग गहन लाल, कभी सोने जैसा तो कभी चांदी के रंग में परिवर्तित हो जाता है । Post navigation ऐलनाबाद में जीत दर्ज कर अभय चौटाला ने बनाया रिकॉर्ड हरियाणा कांग्रेस अब एक्शन मोड़ में, सैलजा ने हुड्डा समर्थक भरत बेनीवाल को भेजा नोटिस